मीरजापुर, 25 मई . जिले में पारिवारिक बिखराव की बढ़ती घटनाओं के बीच एक सकारात्मक पहल देखने को मिली है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में संचालित ‘प्रोजेक्ट मिलन’ के तहत महिला परिवार परामर्श केंद्र को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को केंद्र में आयोजित काउंसिलिंग सत्र में नाै दंपतियों के बीच आपसी मतभेद काे भुलाकर दोबारा साथ रहने के लिए राजी हाे गए.
ये दंपति पिछले कुछ समय से पारिवारिक कलह, गलतफहमियों या अन्य कारणों से अलग-अलग रह रहे थे. काउंसिलिंग के माध्यम से विशेषज्ञों ने उनकी समस्याएं सुनीं और समझाने से उनके रिश्ते को फिर से जोड़ने का सफल प्रयास किया.
इस मानवीय प्रयास के दौरान महिला निरीक्षक शशि तिवारी, उप निरीक्षक रीता यादव, उषा सिंह, महिला आरक्षी सावित्री यादव, पिंकी जायसवाल, सपना तथा सदस्य निर्मला राय की विशेष भूमिका रही.
————
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कलिगंज उपचुनाव : कई विवादों के बीच होगी ममता बनर्जी की अग्निपरीक्षा
आठ दिनों बाद बाघ ट्रैप कैमरा में कैद, बैल का किया शिकार
गोण्डा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी
संभल में हुए दंगे के लिए सांसद बर्क जिम्मेदार : जमाल सिद्दीकी
कोरोना से युवक की ठाणे में मौत आज 11 नए मामले ,अब तक 30पीड़ित