रांची, 29 अप्रैल . झारखंड में मौसम के बदले मिजाज की वजह से दिन में गर्मी और शाम में ठंड का एहसास हो रहा है.
वहीं रात में तापमान गिरकर लगभग 25 डिग्री के स्तर तक पहुंच जा रहा है. राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान गिरकर 18 डिग्री हो गया जो औसत तापमान से चार डिग्री कम है.
यही स्थिति जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, बोकारो और चाईबासा सहित अन्य जिलों में भी है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में बदलाव की स्थिति दो-तीन मई तक देखने को मिलेगी. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बारिश, गर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं काल बैसाखी के प्रभाव से चल रही हैं.
वहीं मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा. दोपहर में गर्मी का एहसास हुआ और शाम होते ही ठंडी हवाएं चलीं. साथ ही बूंदाबांदी भी हुई. इससे वातावरण सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से निजात मिली.
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री, जमशेदपुर में 34.5, डाल्टेनगंज में 37.4, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
21 रन के अंदर 6 विकेट लेकर जीती टीम इंडिया, स्नेह के पंच से वनडे ट्राई सीरीज मैच में पस्त हुई साउथ अफ्रीका
4300 से अधिक घोड़ा-खच्चर संचालक चारधाम यात्रा मार्ग पर देंगे सेवा
प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं इस देश के दुश्मनों को मिटाने के लिए काम : मुख्तार अब्बास नकवी
हाउसफुल 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म का ओटीटी रिलीज़ प्लान
दिल और दिमाग के लिए बेस्ट है 'ओम' का उच्चारण, भाग्यश्री ने बताया मिलते हैं कौन-कौन से फायदे