मंदसौर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र शामगढ़ एवं पानपुर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने तथा आनलाइन माध्यम से भूखंड आवंटन संबंधी विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क आदि प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं। औद्योगिक क्षेत्र शामगढ़ में न्यूनतम 500 वर्ग मीटर से अधिकतम 1500 वर्ग मीटर के कुल 302 भूखंड तथा पानपुर औद्योगिक क्षेत्र में न्यूनतम 500 वर्ग मीटर से अधिकतम 9000 वर्ग मीटर के कुल 68 भूखंड तैयार किए गए हैं।
बैठक में मंदसौर विधायक विपिन जैन, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मंगल रायकवार एवं जिले के उद्योगपति उपस्थित रहे। भूमि आवंटन हेतु पात्र इकाइयों को निर्धारित आवेदन प्रपत्र, चेकलिस्ट अनुसार अभिलेख एवं 5,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। इकाई को प्रचलित प्रीमियम का 25 प्रतिशत अग्रिम राशि जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा। प्रथम वर्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमियों हेतु 20 प्रतिशत भूखंड आरक्षित रहेंगे।
अविकसित भूमि का आवंटन
अविकसित भूमि का आवंटन केवल मध्यम उद्योगों को किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में लघु उद्योगों को भूमि देने हेतु शासन से प्रशासकीय स्वीकृति आवश्यक होगी। संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
आज से पटना में चलेगी पहली मेट्रो, ट्रायल रन शुरु, सीएम ने लिया था जायजा
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी पैसों से फुल बस आजमा लेंˈ कपूर के ये चमत्कारी टोटके
फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर के रख सकते हैंˈ अंडे जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18 साल के होते'ˈ गर्दन पर किया Kiss कपड़े उतारे और…
दिल की सेहत: कमजोर दिल के संकेत और उसे मजबूत करने के उपाय