देशभक्ति और स्वदेशी भावना के साथ होंगे विविध कार्यक्रम
जोधपुर, 6 नवंंबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम सात नवम्बर को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा. सात नवम्बर को सुबह आठ बजे शहीद स्मारक पर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर द्वारा श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा 8:30 बजे पीडब्ल्यूडी सर्कल से विवेकानंद स्टैच्यू, संवित सर्कल, शहीद स्मारक, नगर निगम कार्यालय से होते हुए मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर तक प्रभात फेरी एवं बाइक रैली निकाली जाएगी. मुख्य आयोजन स्थल पर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन तथा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इन व्यवस्थाओं के लिए जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
जिला कलेक्टर ने बताया कि आयोजन श्रृंखला के तहत 7 से 15 नवम्बर तक प्रतिदिन अलग-अलग विभागों में वंदे मातरम् 150 और स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम होंगे. सात नवम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम व बाइक रैली आयोजित होगी.दस नवम्बर को सभी सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम 150 व स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम होंगे, जिनमें नगर निकायों और पंचायत संस्थाओं को छोडक़र अन्य सभी विभाग शामिल होंगे. ग्यारह नवम्बर को सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रम होंगे. बारह नवम्बर को सभी पंचायती राज संस्थाओं में आयोजन किया जाएगा.
तेरह नवम्बर को सभी विद्यालयों, छात्रावासों व आवासीय विद्यालयों जबकि 14 नवम्बर को सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में और 15 नवम्बर को सभी अस्पतालों एवं पुलिस थानों में ‘वंदे मातरम् 150’ तथा स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम आयोजित होंगे.
जिला कलक्टर ने बताया कि सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी से विशेष आयोजन होंगे. इस अवसर पर एक स्थान–एक समय–एक गीत: वंदे मातरम् थीम के अंतर्गत सामूहिक गायन होगा, साथ ही रन, रैली एवं सामूहिक सेवा कार्य भी संपन्न किए जाएंगे.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

क्षेत्रीय भाषा बोली कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ किया

अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन शुक्रवार को

समीक्षा: शास्त्रीय वाद्ययंत्रों की मधुर अनुगूंज से महका कालिदास का आंगन

दिव्यांग युवक की शादी में धोखाधड़ी: दुल्हन ने किया फरार

लूट के बाद मजदूर को पटरी पर फेंका, ट्रेन की चपेट में आने से कटा पैर





