बरेली, 23 मई। मा0 अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला आयोग विजया रहाटकर की अध्यक्षता में कल मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मा0 अध्यक्षा ने महिलाओं के विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि सरकार की योजनाओं से महिलाओं को सामाज में सम्मान मिल रहा है, उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं।
समीक्षा के दौरान मा0 अध्यक्षा ने पाया कि बरेली मण्डल में सरकारी स्तर से कोई वर्किंग वुमेन हास्टल संचालित नहीं है, जिस पर मा0 अध्यक्षा ने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी है अतः यहां से वर्किंग वुमेन हास्टल हेतु प्रस्ताव भेजा जाए, यहाँ बच्चियां बाहर से पढ़ने आती हैं साथ ही जॉब भी करती हैं या महिलाएं जॉब के लिये अपना शहर छोड़ कर यहां आती हैं उनके लिए वर्किंग वुमेन हास्टल की अत्यंत उपयोगिता है। उन्होंने कहा कि यह नवाचार बरेली ही नहीं किसी भी जनपद से हो सकता है।
बैठक में सुकन्या समृद्धि योजना की समीक्षा के दौरान मा0 अध्यक्षा ने पूछा कि क्या इस योजना के अन्तर्गत एक गांव या एक नगर को पूर्णतः संतृप्त किये जाने के प्रयास हुए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सुकन्या समृद्धि गांव बनाएं और इस कार्य हेतु ग्राम प्रधानों/आम लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कई गांवों में यह नवाचार किया गया है, जरूरत है इच्छा शक्ति की। आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री/पोस्ट आफिस आदि से मदद लेते हुए प्रत्येक ब्लाक का एक गांव सुकन्या समद्धि योजना से पूर्णतः संतृप्त करें।
बैठक में मा0 अध्यक्षा ने प्रोटेक्शन अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला पुलिस थाने एवं परामर्श केन्द्र में गुजारा भत्ता व बच्चों की कस्टडी दिलाने सम्बन्धी कितने केस आते हैं इसकी जानकारी ली जाए और डिस्ट्रिक्ट लीगल अधिकारी के साथ समन्वय कर समस्याओं का निस्तारण करें।
मा0 अध्यक्षा ने कार्यालयों में गठित आंतरिक परिवाद समिति के बेहतर संचालन हेतु प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में आंतरिक समिति सक्रिय रहे इसके लिए उन्हें व्यापक जानकारी/प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों के अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की भी विभिन्न प्रकार की शिकायतें उच्चाधिकारियों को प्राप्त होती रहती हैं, इस पर काम करने की और व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत लखपति दीदी योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि सरकार द्वारा जो विभिन्न प्रकार सखियां नियुक्त की गयी हैं जैसे-बीसी सखी, विद्युत सखी, जल सखी आदि। उन्हें भी इस योजना के साथ जोड़ा जाए तो बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
बैठक में वर्ष 2022-23, 2023-24, 2024-25 तथा 2025-26 के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या जन्मोत्सव, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, वन स्टाप सेंटर, उज्जवला योजना, सुकन्या समद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, हब फॉर वुमेन इम्पावरमेंट, मिशन इन्द्र घनुष, निराश्रित महिला पेंशन, जननी सुरक्षा योजना, स्टैण्डअप इंडिया, लखपति दीदी आदि योजनाओं के ऑकड़े प्रस्तुत किए गए।
बैठक मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं व पीलीभीत, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिक सहित सम्बंधित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .