बरेली, 23 मई। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में भारत में पहली बार “यशोदा एआई” ऐप का भव्य शुभारंभ किया गया। यह ऐतिहासिक पहल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के दूरदर्शी मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को तकनीक के माध्यम से सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम का आयोजन एफएसएल (FSL) एवं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने कहा, “यशोदा एआई ऐप न केवल तकनीकी प्रगति का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे समाज में महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। विश्वविद्यालय सदैव ऐसे नवाचारों को प्रोत्साहित करता रहेगा। साथ ही, उन्होंने महिला आयोग के सहयोग से कुछ डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारंभ करने पर भी चर्चा की जिसका महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया राहटकर ने स्वागत किया।”
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती विजया राहाटकर, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग रहीं, जिन्होंने “यशोदा एआई” ऐप की सराहना करते हुए इसे महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल बताया।
कार्यक्रम में प्रो. संतोष अरोड़ा एवं प्रो. डॉ. तुलिका सक्सेना ने समन्वयक की भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री पुष्पा पांडे, सदस्य, महिला आयोग तथा श्री राम अवतार सिंह, प्रमुख निजी सचिव, राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
मंच पर श्री प्रणव एवं श्री सागर, एफएसएल नई दिल्ली, की भी विशिष्ट उपस्थिति रही, जिन्होंने इस तकनीकी नवाचार में विशेष योगदान दिया। इसके अतिरिक्त सुश्री पारुल एवं श्री शुभम ने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं की सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। विद्यार्थियों ने “यशोदा एआई” ऐप की विशेषताओं को न केवल समझा बल्कि इसकी संभावनाओं को भी सराहा। कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. पी.बी. सिंह, कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह एवं उप कुलसचिव श्रीमती सुनीता यादव एवं श्रीमती ममता सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त अनेक अन्य सम्माननीय अतिथि, मीडिया प्रतिनिधि, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नवाचार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .