Next Story
Newszop

'75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका समय आ गया', अयोध्या में बोले CM योगी

Send Push

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ के लोकार्पण समारोह में भाग लिया है। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या के कायाकल्प, महाकुंभ और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा की है। सीएम योगी ने कहा है कि पाकिस्तान ने बहुत जी लिया, अब उसका समय आ गया है।

सीएम योगी ने कहा- “अयोध्या का कायाकल्प हुआ। पहले अयोध्या में सुविधाओं का अभाव था, अयोध्या को उसका गौरव वापस मिला। हम लोंगो का संकल्प था राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। पीएम खुद आए और मंदिर की आधारशिला रखी और फिर प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम में आए। महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा था लेकिन भीड़ अयोध्या पहुंच रही थी।”

अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- “ये नया भारत है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है और अगर कोई छेड़ता है तो छोड़ता नहीं है। पाकिस्तान ने हमारे निर्दोष लोगों को प्रहार किया था, धर्म पूछकर गोली मारी थी। कानपुर के शुभम द्विवेदी को पत्नी के सामने गोली मार दी गई। 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। अब 124 से अधिक आतंकवादी मारे जा रहे हैं, तो गलती भारत की नहीं उनकी है जो पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को प्रश्रय दे रहे हैं, आतंकवाद को पनपा रहे हैं। ये पाकिस्तान को ही ले डूबेगा एक दिन।”

सीएम योगी ने कहा- “पाकिस्तान के पास ज्यादा दिन नहीं रहे। हमारे एक पूज्य संत ने घोषणा की थी। पाकिस्तान का आध्यामिक जगत में कोई अस्तित्व नहीं है और जिसका वास्तविक अस्तित्व नहीं होता है वो कृत्रिम होता है। कृत्रिम की निश्चित लाइफ होती है। 75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका समय आ गया।”

सीएम योगी ने कहा- “भारत के बहादुर जवान जिस मजबूती के साथ पाकिस्तान को उसका जवाब दे रहे हैं, हर भारतवासी को अपने जवानों पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। अयोध्या का एक लाल पूर्वोत्तर की सीमा पर शहीद हुआ। शशांक तिवारी लेफ्टीनेंट के तौर पर कार्य कर रहे थे। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश की सुरक्षा, आतंरिक सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की तरफ से भी 50 लाख रुपये की नकद सहायता देते हैं। परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देते हैं, स्मारक का भी निर्माण करते हैं।”

सीएम योगी ने आगे कहा- “छद्म रूप से छुपे उन लोगों से सावधान हों, जो कि सनातन धर्म के मार्ग में बाधक हैं, अवरोध खड़ा करते हैं। जो भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं उन्हें चिन्हित करें। सरकार, स्थानीय प्रशासन को इस बारे में अवगत कराएं।”

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now