बरेली, 22 मई। प्रबन्ध निदेशक नमामि गंगे तथा जल निगम (ग्रामीण) डॉ0 राजशेखर की अध्यक्षता में कल बरेली/मुरादाबाद मण्डल में जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे कार्यक्रम की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली सौम्या अग्रवाल व जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों से परियोजनाओं के कार्य की प्रगति व क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी।
बैठक में अधीक्षण अभियंता मुरादाबाद/बरेली मण्डल ने अवगत कराया कि अधिकांश परियोजनाएं पूर्णतः की ओर हैं, रोड रेस्ट्रोरेशन का कार्य कराया जा रहा है तथा मेंटिनेंस का कार्य भी प्रगति पर है।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि जहां-जहां एमडीआर व ओडीआर की सड़कों की कटिंग की गयी है उसकी रेस्ट्रोरेशन अनिवार्य रुप से करा दी जाए, उसके कारण दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं बनी रहती है।
बैठक में जिलाधिकारी बरेली ने अवगत कराया कि जनपद में ओवर हैड टैंक निर्माण के कार्य की गति धीमी है, जिसके लिए मैन पॉवर बढ़ाने की सलाह दी गयी है, जिस पर प्रबन्ध निदेशक ने अगले दो सप्ताह में मैन पॉवर बढ़ाते हुए कार्य को तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि कुछ समय पूर्व मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपनी बैठक में रोड रेस्ट्रोरेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आगामी समय में बरसात का मौसम होगा और यदि रोड के रेस्ट्रोरेशन ना होने के कारण कोई दुर्घटना हुई तो कम्पनी के सम्बंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
प्रबन्ध निदेशक ने उन परियोजनाओं की जानकारी ली जहां अभी तक ओवर हैड टैंक निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद बरेली में दो स्थानों पर ओवर हैड टैंक का कार्य आरम्भ नहीं पाया है। एक में भूमि की उपलब्धता नहीं है व दूसरे में चिन्हित भूमि बाढ़ एरिया में आ गयी है इसलिए दूसरी भूमि देखी जा रही है, चिन्हांकन के बाद कार्य कराया जाएगा।
बताया गया कि जनपद बदायूं में एक स्थान पर ओवर हैड टैंक निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है, चिन्हित स्थान पर हाईकोर्ट स्टे आ गया है, अन्यत्र जगह चिन्हित करनी पड़ेगी। इसी प्रकार अवगत कराया गया कि जनपद पीलीभीत में एक स्थान पर ओवर हैड टैंक निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ है क्योंकि चिन्हित भूमि वन विभाग के एरिया में है, जिसकी एनओसी के लिए पत्र भेजा गया है। जनपद शाहजहांपुर में भी दो स्थानों पर ओवर हैड टैंक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है क्योंकि एक भूमि आर्मी एरिया के निकट है अतः आर्मी द्वारा कार्य रुकवा दिया गया है। दूसरी भूमि पर नगर निगम ने बताया कि यह उनकी जमीन है वह अन्य किसी कार्य के लिए प्रस्तावित है।
मुरादाबाद मण्डल की टीपीआई से कार्य के बारे में जानकारी ली गयी, जिस पर बताया गया कि मण्डल में कुल 05 जनपद हैं तथा 05 एजेंसियां कार्य कर रही हैं। समय-समय पर कार्य का निरीक्षण किया जाता है और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर पुनः कार्य करवाया जाता है।
बैठक में निर्देश दिए गए कि 31 मई तक प्रत्येक जगह कार्य शुरू करा दिए जाएं तथा 24 व 25 मई को प्रत्येक जनपद में निरीक्षण हेतु आने वाले नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी पायी जाती है तो कार्यदायी एजेंसी के भुगतान में कटौती की जाएगी। इसके साथ ही जिस-जिस जनपद में केन्द्र से नोडल अधिकारी आ रहे हैं उन्हें भी भली प्रकार परियोजना की विजिट करायी जाए। निर्देश दिए गए कि पानी कई-कई दिन तक नहीं आ रहा है या गंदा पानी आ रहा है, ऐसी शिकायते नहीं आनी चाहिए, जितने घरों में कनेक्शन दिए गए हैं उनमें पानी आपूर्ति होनी चाहिए। प्री मानसून में पानी की गुणवत्ता की जांच भी करा ली जाए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि मा0 जनप्रतिनिधियों को परियोजनाओं की फील्ड विजिट अनिवार्य रुप से कराई जाए मा0 जनप्रतिनिधियों के यहां से जो भी शिकायतें प्राप्त हों उनका भी निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। विशेष रूप से दिशा की बैठक में कोई बिन्दु आये तो उसका भी निस्तारण करें। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा परियोजनाओं की फील्ड विजिट की फोटो/वीडियो पोर्टल पर अपलोड अवश्य कराएं। बैठक में निर्देश दिए गए कि मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा जितने विजिट हो चुके हैं उनकी निरीक्षण आख्या यदि नहीं जारी की गयी है तो अगले दिन में जारी की जाए।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि इस पानी को लोग पीने व खाना बनाने में उपयोग करें, यह उच्च गुणवत्ता का पानी है। इसमें पशुओं नहलाने आदि का कार्य ना करें और पानी को वेस्ट ना करें।
बैठक में निर्देश दिए गए कि समस्त एजेंसी ऐसे स्थानों पर जहां पुराने पम्प ठीक प्रकार से कार्य कर रहे हैं उन्हें टेक ओवर करें, ऐसी परियोजनाएं जो आंशिक रुप से सक्रिय हैं उन्हें पूर्ण रूप से सक्रिय किये जाने हेतु कार्य योजना में व डीपीआर तथा ऐसी पुरानी परियोजनाएं जो पूरी तरह नॉन फंक्शनल है उनकी डीपीआर बनाकर 31 मई तक हर हाल में उपलब्ध करायी जाए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम मुरादाबाद ने एसटीपी के कार्य में एजेंसी द्वारा सुस्ती दिखाये जाने की शिकायत की, जिस पर निर्देश दिए गए कि इस बैठक का हवाला देते हुए एजेंसी को नोटिस जारी किया जाए।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .
You may also like
ये कैसी दोस्ती? ट्रंप ने ऐपल को फिर धमकाया! कहा बेचे 'मेड इन इंडिया iPhone' तो ठोकूंगा इतना टैरिफ
8505 करोड़ रुपये का निष्क्रिय EPF खाता: जानें कैसे करें क्लेम
नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल
दशहरा और दिवाली पर मिठाई खाने से पहले जानें ये जरूरी बातें
सरकारी सोलर पैनल योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करें