सोशल मीडिया की गलियों में कई ऐसे वीडियो और फोटो देखने को मिलते हैं जिन्हें ज्यादातर लोगों ने कभी अपनी आंखों से नहीं देखा होता और उन्हें देखने के बाद लोग उसी हिसाब से रिएक्ट भी करते हैं। सुबह से शाम तक लोग सोशल मीडिया पर कुछ समय बिताते हैं और मस्ती-मजाक के अलावा जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, अजीबोगरीब हरकतों समेत कई वीडियो वहां वायरल होते नजर आते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई वायरल फोटो भी लोगों को देखने को मिलते हैं। आपकी टाइमलाइन पर भी कई वायरल वीडियो और फोटो होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
दीदी का छोड़ा हुआ अधूरा काम भाई ने पूरा कर दिया
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) July 6, 2025
😜😜😜😜 pic.twitter.com/pPfyTMQ9sJ
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक लड़की स्कूटी चलाती हुई आती है. उसके पीछे एक और लड़की भी बैठी हुई है. स्कूटी चला रही लड़की देखती है कि सामने सड़क पर एक कार खड़ी है तो वो स्कूटी का ब्रेक लगाती है लेकिन वो अपने पैरों से संतुलन नहीं बना पाती इसलिए वो स्कूटी समेत नीचे गिर जाती है. इसके बाद उसकी मदद के लिए एक भाई आता है और स्कूटी को उठा लेता है. लेकिन वो भाई उससे भी ज्यादा होशियार निकलता है. वह बिना स्कूटी बंद किए रेस की साइड से हैंडल पकड़ लेता है और रेस तेज होने के बाद वह सीधे स्कूटी समेत पास की नदी में गिर जाता है।
वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बहन का छोड़ा अधूरा काम भाई ने पूरा किया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई, नेकी कर दरिया में डाल वाली कहावत इस पर फिट बैठती है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्या था, भाई ने कैसी मदद कर दी, हे भगवान। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो पापा की पारो निकली। चौथे यूजर ने लिखा- पापा की पारो पापा की परी से मुकाबला करने निकली।
You may also like
मस्क का स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट श्रीलंका पहुंचा, भारत में आया तो इससे आम लोगों के लिए क्या बदलेगा?
सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश "एक पौधा जीवन देगा, तो भविष्य में वृक्ष बनकर जीवन लौटाएगा"
Rajasthan ACB ने किया लाखों रूपए की घूसखोरी का पर्दाफाश! 25,000 रूपए की मंथली रिश्वत लेते ट्रैप हुए एडिशनल एसपी और सीआई
केरल में फंसा ब्रिटिश लड़ाकू विमान किस मिशन पर था, मरम्मत न हुई तो क्या होगा?
8 July 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहेगा दिन