1 जुलाई से शुरू होने वाले वार्षिक पौधरोपण अभियान के दौरान कुल 35 करोड़ पौधों में से 4.12 करोड़ पौधे उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों के 5 किलोमीटर के दायरे में लगाए जाएंगे। 13 प्रमुख नदियों के किनारे 24,271.66 हेक्टेयर में पौधरोपण किया जाएगा। यमुना के किनारे 6,712.44 हेक्टेयर में कुल 1.09 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जबकि गंगा के किनारे 4,356.13 हेक्टेयर में 77 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बेतवा के किनारे कुल 53 लाख पौधे, सई के किनारे 34.25 लाख, गोमती के किनारे 33.56 लाख, केन के किनारे 12.22 लाख और हिंडन के किनारों पर 4.29 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
वर्ष 2024 में नदी के किनारे 2,656 स्थानों पर 3.72 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि नदी के किनारे नीम, पीपल और पाकड़ की पवित्र तिकड़ी त्रिवेणी के पौधे भी लगाए जाएंगे।
You may also like
GT vs CSK Head to Head Record: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
National Brother's Day 2025 : अपने भाई को खास महसूस कराने के लिए भेजें ये दिल छू लेने वाले संदेश और शुभकामनाएं
जयपुर SMS अस्पताल में गर्भवती की मौत से मचा हड़कंप, लापरवाही के चलते मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
यदि आप भी नियमित रूप से चाय के साथ करते हैं धूम्रपान, तो जाने अनजाने में खुद को पहुंचा रहे हैं नुकसान, जाने चौकानें वाली रिसर्च का खुलासा
मुकुल देव के निधन से टूटी दीपशिखा नागपाल, बोलीं- 'मैंने उन्हें कॉल किया ये सोचकर कि वह फोन उठा लेंगे'