Next Story
Newszop

मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में लिया हिस्सा

Send Push

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में आज सोमवार से भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। इस शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया। शिविर का आयोजन तिब्बती कैंप नंबर-1 स्थित कम्युनिस्ट हॉल में किया गया है, जहां प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक और सांसद उपस्थित हैं।

शिविर की शुरुआत से पहले जेपी नड्डा ने सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर में चल रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक वृक्ष लगाया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृ-भक्ति को जोड़ते हुए जन-जागरूकता फैलाना है।

प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के जनप्रतिनिधियों को सुशासन, संगठनात्मक समन्वय, और जनसेवा के प्रभावी तरीकों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। आगामी चुनावों की रणनीति, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी सत्र आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Loving Newspoint? Download the app now