इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल एक बड़ा बयान देकर आजकल चर्चा में बने हुए हैं। इस बयान के बाद हर कोई उनकी बात कर रहा है। परेश न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने बयानों के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं, लेकिन परेश अभी इसलिए चर्चा में हैं की उन्होंने यह कहा हैं की उन्होंने अपना पेशाब पीया था। परेश की इस बात को सुनने के बाद ज्यादातर लोग हैरान हुए।
ऐसे में अब आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने इस पर रिएक्ट किया है। अनु ने खुलासा किया कि परेश रावल की तरह ही उन्होंने भी अपना यूरिन पिया है। साथ ही एक्ट्रेस ने इसके कई फायदे तक गिना डाले। अनु अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टा बॉलीवुड को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब अनु से परेश रावल के पेशाब पीने को लेकर सवाल किया गया तब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद भी एक वक्त अपना यूरिन पिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अनु ने कहा, बहुत से लोग यह नहीं जानते... चाहे यह अज्ञानता हो या जागरूकता की कमी, लेकिन पेशाब पीने को आम्रोली कहा जाता है, यह वास्तव में हठयोग में एक मुद्रा है। यह एंटी-एजिंग में मदद करने के लिए जाना जाता है। आपकी स्किन को झुर्रियों से मुक्त रखता है।
pc- aaj tak
You may also like
इस्लामाबाद पुलिस ने वकील से की मारपीट, शाहराह-ए-दस्तूर में विरोध रैली आज
(अपडेट) कानपुर में पांच मंजिला इमारत में लगी आग, पति-पत्नी और तीन बेटियों की मौत
Uttarakhand Weather Update 5 May 2025: चारधाम यात्री सावधान!40-50 KM की तूफानी हवाएं, भारी बारिश और आंधी का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी!
Best JioPhone Plans Under ₹160: Unlimited Calling, Daily Data, Free JioTV and More
नियंत्रण रेखा पर लगातार 11वें दिन पाकिस्तान ने की गोलीबारी, सेना ने दिया करारा जवाब