इंटरनेट डेस्क। मानसून ट्रफ लाइन शिफ्ट होने साथ ही राजस्थान में भारी बारिश का दौर कम हुआ है। हालांकि आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम अगले 24 से 36 घंटे में और तीव्र होकर लो-प्रेशर सिस्टम में बदल सकता है। इसके धीरे-धीरे पूर्वी भारत की ओर बढऩे की सभावना है। इसी के प्रभाव से प्रदेश में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।
मौसम विभाग की ओर से इस दौरान कोटा संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने ने अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। प्रदेश के 6 जिलों में बारिश हो सकी है।
राजधानी जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अजमेर में 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड किया गया है। वहीं मंगलवार को राजधानी जयपुर में 35.0 डिग्री, सीकर में 30.8 डिग्री, कोटा में 35.0 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 35.1 डिग्री, बाड़मेर में 36.4 डिग्री, जैसलमेर में 36.5 डिग्री, जोधपुर में 33.5 डिग्री, बीकानेर में 35.5 डिग्री, चूरू में 33.0 डिग्री, अजमेर में 30.6 डिग्री, भीलवाड़ा 33.7 डिग्री, नागौर में 32.7 डिग्री, डूंगरपुर में 32.4 में डिग्री, जालौर में 33.7 डिग्री, करौली में 34.1 डिग्री और दौसा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC:firstindianews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
राजस्थान में 27-28 जुलाई को धूमधाम से मनेगा तीज महोत्सव, लोक संस्कृति और परंपराओं का होगा भव्य प्रदर्शन
मैं नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखता हूं : अनुराग कश्यप
काफी हटकर हैं 'ब्लैकमेल' में मेरा किरदार: तेजू अश्विनी
पश्चिम बंगाल में वोट बैंक की राजनीति के लिए ममता बनर्जी घुसपैठियों को बचा रही हैं : राहुल सिन्हा
राष्ट्र को समर्पित गुरुओं एवं कर्मयोगियों को भारत गुरु गौरव सम्मान से म्मानित किया गया