Next Story
Newszop

Vaibhav Suryavansh के नाम दर्ज हुआ अब ये विश्व रिकॉर्ड, इस मामले में मेहदी हसन मिराज का कीर्तिमान किया ध्वस्त

Send Push

खेल डेस्क। 14 साल के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अब अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अब इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले यूथ टेस्ट में विश्व रिकॉर्ड बनया है। इस मैच में वह भले ही दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए हो, मगर वह इतिहास रचने में सफल रहे।

वैभव ने पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। वैभव ने इस बार कमाल अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से कमाल किया है। उन्होंने इस मैच में दो विकेट भी अपने नाम किए। इसी के साथ वह यूथ टेस्ट में 15 साल की उम्र से पहले अर्धशतक और 2 विकेट लेने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

इससे पहले बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज (15 वर्ष, 167 दिन) दो बार ये उपलब्धि हासिल की थी। भारत की ओर से इससे पहले रिकॉर्ड इससे पहले सुरेश रैना के नाम दर्ज था। वह एक ही मैच में विकेट लेने और 50 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेट बने थे।
PC:cricket.one
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now