Next Story
Newszop

Rajasthan: गहलोत ने भजनलाल को लेकर कही बड़ी बात, कहा-आप भजन करते हो अच्छी बात है...

Send Push

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने ये बात नीम का थाना, सीकर में कही है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है।

अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर यमुना का पानी आप ले आओगे नीम का थाना में भी, उस दिन मैं आपको आ के खुद माला पहनाऊंगा, आप लगे रहो, लगे रहो मुन्नाभाई की तरह, लगे रहो मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह, मैं कह रहा हूं कि भजनलाल जी आप भजन करते हो अच्छी बात है ,आपको मंदिर जाना अच्छा लगता है, हमें भी अच्छा लगता है पर आप भजन करने के साथ में संकल्प कर लो कि मैं पानी लेके आऊंगा यमुना का। तब जाके मैं मानूंगा ,पानी लाओगे, मैं आऊंगा मुख्यमंत्री निवास पर आपको माला पहनाऊंगा।

वहीं पूर्व सीएम ने सीकर को लेकर कहा कि जिला बना दिया आपका, संभाग बना दिया सीकर को, हमारे डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष हैं उनकी मांग थी, मैंने कहा उस समय, ठीक कहा सुरेश जी ने, मैंने कहा तुम मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा। अब संभाग खत्म कर दिया, जिला खत्म कर दिया। अरे कुछ बनाना सीखो, बिगाडऩा मत सीखो।

उनको फैसला करना ही पड़ेगा, आप निश्चिंत रहो कोई कहने की आवश्यकता नहीं है
देखिए सरकार बनेगी और जब सरकार बनेगी तो मान के चलो सरकार कांग्रेस की जो बनेगी उस वक्त में ये तो स्वाभाविक है जो स्वयं सुरेश मोदी जी कह रहे हैं कि हमारी पार्टी की सरकार बनेगी तो हमारी पार्टी के जो नेता हैं, कैबिनेट होगी वो फैसला चाहे मुख्यमंत्री कोई हो उनको करना पड़ेगा कि जो पहले जिले समाप्त कर दिए हैं या नगरपालिका का परिषद से पालिका बना दिया है , जो भी कर दिया है वो तमाम काम जो हैं उनको फैसला करना ही पड़ेगा, आप निश्चिंत रहो कोई कहने की आवश्यकता नहीं है।

PC: X

Loving Newspoint? Download the app now