Next Story
Newszop

Jaipur: अब सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब यहां पर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा मेल आने के बाद यहां पर हडक़ंप मच गया है। धमकी भरा मेल मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। इसके बाद यहां पर दमकल, पुलिस, एटीएस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया।

सेशन कोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों को यहां पर अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोर्ट के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया था। इस दौरान यहां आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले मई में भी राजधानी के फैमिली कोर्ट और जिला कोर्ट में बम धमकी के मेल आए थे। वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी कई बार बम से उठाने की धमकी मिल चुकी है।

PC:jaipurdistrict.dcourts
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now