जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पिंटू महादेव की ओर से टीवी डिबेट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के निशाने पर आ चुकी है। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस संबंध में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि देश की आवाज, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को एक भाजपा प्रवक्ता द्वारा लाइव टीवी पर गोली मारने की धमकी देना बेहद निंदनीय एवं गंभीरतंम चिंता का विषय है। यह दिखाता है कि गोडसे की विचारधारा को मानने वाले लोग अब भी गांधी से उतने ही डरते हैं और उनके मंसूबे अभी भी वही हैं।
राहुल गांधी के प्रति इतनी नफरत भाजपा की सोच है
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार और वोट चोरी से जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले राहुल गांधी के प्रति इतनी नफरत भाजपा की सोच है। भाजपा नेताओं के बारे में जहां राजनीतिक टिप्पणी करने पर भी जेल हो जाती है वहां नेता प्रतिपक्ष को जान से मारने की धमकी देने पर सरकार या भाजपा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
प्रवक्ता को न पार्टी से निकाला गया है और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की गई
यह आश्चर्यजनक है कि गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? ऐसे प्रवक्ता को न पार्टी से निकाला गया है और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की गई है।
PC:mttvindia
Jully targets BJP over threat to Rahul Gandhi
You may also like
सांचौर में ट्रॉले की चपेट में आई महिला कॉन्स्टेबल, एक्सक्लूसिव वीडियो में देंखे मौके पर मौत
क्यों जोधपुर के इस गाँव में दशहरे के दिन पसर जाता है मातम ? एक क्लिक में इस वीडियो में जाने पौराणिक कथा
शुद्ध आहार मिलावट पर वार, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे बिना लाइसेंस मसाला फैक्ट्री सीज
हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष गुरमीत सिंह का अभिनंदन, जयराम ठाकुर व डॉ. सिकंदर रहे मौजूद
ग़ज़ा पर ट्रंप और नेतन्याहू की योजना, इस्लामिक देशों ने दी ये प्रतिक्रिया