इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बारिश का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में अभी भी लोगों को बारिश का कहर झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटा में तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली है। प्रदेश में बारिश के कारण बाजारे की पकी-पकाई फसल को नुक़सान हो रहा हैं।
आज प्रदेश के 11 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर मे सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से आज जयपुर के साथ ही अलवर, झुंझुनूं,कोटपुतली, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सलूम्बर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, पाली और फलोदी सहित 20 जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
9 अक्टूबर से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना
विभाग के अनुसार,, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। इस के प्रभाव से प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 अक्टूबर से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना है। इसके बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रह सकता है।
PC: SJ
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Donald Trump's Claim About Osama bin Laden : डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 9/11 हमले से एक साल पहले ओसामा बिन लादेन को लेकर दी थी चेतावनी
SIP Investment Calculation: हर महीने ₹10,000 निवेश करें और ₹7 करोड़ कमाएँ, बेहद आसान भाषा में समझें SIP की गणना
झारखंड पात्रता परीक्षा 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कैसे करें आवेदन
क्लासरूम में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया टीचर, बच्चों ने बनाया वीडियो… वायरल हुआ तो बोला- AI का गलत इस्तेमाल
कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर - 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम