इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल ने हैदराबाद में आयोजित प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने सभी प्रवासी बंधुओं को प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए आमंत्रित किया।
इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से बताया कि हैदराबाद में आयोजित प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित कर उपस्थित सभी प्रवासी बंधुओं को ;राइजिंग राजस्थानके अंतर्गत आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
राजस्थान के परिश्रमी प्रवासी भाई-बहनों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सदैव बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे प्रवासी बंधु विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पन्नाः कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पर की एक अरब 24 करोड़ रूपये से अधिक की जुर्माना अधिरोपित, हाईकोर्ट ने भी खारिज की याचिका
अशोकनगर: माफियाओं के कब्जे से 14 करोड़ की भूमि कराई मुक्त
सोनम वांगचुक को लाया गया जोधपुर केंद्रीय कारागार, सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी
यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए अदरक और दलिया का उपयोग
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी गुस्सा थे सूर्यकुमार यादव? जानें सुपर ओवर के बाद कप्तान ने क्या-क्या कहा