इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को भारी बारिश से राहत मिली हुई है। हालांकि प्रदेश में मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 दिनों के दौरान प्रदेश के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस जाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
राजधानी जयपुर में आज 18 सितंबर तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। प्रदेश में बारिश पर ब्रेक लगने के कारण फिर से तापमान में इजाफा होने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ा है। इससे लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। विभाग की ओर से बुधवार को को 9 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में 18 और 19 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर शामिल हैं।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से सोमवार को श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
प्रदेश में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
वहीं मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में 26.9 डिग्री, पिलानी में 24.2 डिग्री, सीकर में 24.6 डिग्री, कोटा में 24.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.7 डिग्री, जोधपुर में 24.5 डिग्री, बीकानेर में 25.6 डिग्री, चूरू में 25.1 डिग्री श्री गंगानगर में 26.8 डिग्री, बाड़मेर में 25.7 डिग्री, जैसलमेर में 24.3 डिग्री, नागौर में 23.6 डिग्री, जालौर में 23.2 डिग्री, करौली में 26.3 डिग्री और दौसा में 26.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बवासीर की बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देगी ये 2 रूपये की चीज़!!
देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?
मानसून की वापसी! राजस्थान समेत कई इलाकों में 12 दिन बाद हुई झमाझम बारिश, बढ़ी किसानों की उम्मीदें
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस` व्यक्ति को पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती
मेरे फोन में है एक खलीफा : कार्तिक आर्यन का 'बुर्ज खलीफा' के साथ दिखा कूल अंदाज