खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच कल से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। स्पिनर शोएब बशीर चोट की वजह से बचे हुए दो मैचों से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह अब चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन में लियम डॉसन को जगह दी गई है।
डॉसन को आठ साल बाद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। डॉसन की इंग्लैंड टीम में 102 टेस्ट बाद वापसी हुई। वह साल 2017 के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट नहीं खेले हैं। अब वह सौ से ज्यादा टेस्ट मिस करने के बाद टेस्ट खेलने वाले 7वें खिलाड़ी बनेंगे।
इंग्लैंड के स्पिनर गैरेथ बैटी के नाम सर्वाधिक टेस्ट मैच मिस करके प्लेइंग 11 में वापसी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। बैटी ने 2005 से 2016 के बीच इंग्लैंड के लिए 142 टेस्ट मैच नहीं खेले थे। बैटी को आखिरी टेस्ट मैच 2016 में भारत के खिलाफ उसी सीरीज में खेलने को मिला था जिसमें डॉसन ने डेब्यू किया था।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें