इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी झालावाड़ जिले के पीपलोदी ग्राम के सरकारी स्कूल में हुए दुखद हादसे पद दुख प्रकट किया है। इस हादसे में 7 स्कूली बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने इस मामले में राजनीति नहीं करने का आग्रह किया है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इस हादसे को लेकर एक्स के माध्यम से कहा कि मनोहरथाना में हुआ हादसा बहुत ही दर्दनाक घटना है। हमारे परिवार के 7 स्कूली बच्चों को भगवान ने हमसे छीन लिया। इस हादसे में 28 बच्चे घायल हो गए। इस घटना से मुझे बहुत आघात लगा।
शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी स्कूलों का सर्वे करवाए। जहां भी स्कूल जर्जर अवस्था में हैं, ऐसे स्कूलों से बच्चों को अन्यत्र सुरक्षित भवन में शिफ्ट किया जाए। ऐसे स्कूलों को गिराकर नए भवन बनवाए जाएं, ताकि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ न हो सके।
राजे ने इस संबंध मेें आगे कहा कि यदि शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रदेश के ऐसे स्कूलों को पहले ही चिन्हित कर लेते और बच्चों को किसी सुरक्षित भवन में शिफ्ट कर देते, तो हमारे ये बच्चे काल का ग्रास नहीं बनते। ऐसी घटनाओं से बच्चों और अभिभावकों में भय का वातावरण बनता है।
इस हृदयविदारक घटना को लेकर कोई राजनीति न करें
आप सभी से आग्रह है— मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखें और इस हृदयविदारक घटना को लेकर कोई राजनीति न करें। आहत परिवारों की मदद करें, राजनीति नहीं। जो भी मांगें हैं, उन्हें सक्षम स्तर पर पहुँचाकर यथासंभव जो भी हो सकता है, निस्तारण करवाने का प्रयास करेंगे। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकसंतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करती हूं।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अजमेर शरीफ दरगाह में है चमत्कारी दुआओं के साथ भूत-प्रेतों के रहस्यों का अजीब संगम, वीडियो में जानिए रौंगटे खड़े करने वाली घटनाएं
डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी की कहानी, स्कॉटिश द्वीप से न्यूयार्क तक कैसे पहुंचीं
थाईलैंड-कंबोडिया की लड़ाई मुझे भारत-पाक की याद दिला रही... ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से की बात, बड़ा ऐलान
बिहार के बोधगया में वियतनाम के यूट्यूबर्स आपस में क्यों उलझ रहे हैं?
एशिया कप 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 सितंबर को होगा