जयपुर। फलोदी में रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद राजस्थान में आज एक और बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। आज राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में सात लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
खबरों के अनुसार, आज हरमाडा स्थित लोहामंडी रोड पर अनियंत्रित डंपर ने 10 गाड़ियों को टक्कर मारी। इससे अब तकलोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। इस सड़क हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सड़क दुघर्टना में घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया है।
घायलों में कई लोगों की गंभीर स्थिति बताई जा रही है। इससे मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। यहां पर बचाव कार्य जारी है और एंबुलेंस व क्रेन मौके पर मौजूद हैं। ट्रैफिक जाम हो गया है। इसी कारण इसे मुख्य सड़कों से डायवर्ट किया गया है।
पुलिस ने सड़क हादसे को लेकर बताया किघटना दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास हुई। डंपररोड नंबर 14 हाईवे पर चढ़ने की तरफ जा रहा था। इसी दौरानब्रेक फेल हो जाने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इसके बाद बेकाबू डंपर लोहामंडी इलाके से गुजरते हुए सामने चल रही कारों, ऑटो और दोपहिया सहित लगभग 10 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
PC:khaskhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

बिहार चुनाव 2025 में Defender-Fortuner जैसी गाड़ियों का क्रेज, गली-मुहल्ले में दिख रहीं लाखों-करोड़ों की गाड़ियां

दिल्लीः आधुनिक कैमरे से रिप्लेस होंगे मेट्रो के मौजूदा कैमरे, शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई

केरल: पेरिंथलमन्ना में 416 ग्राम एमडीएमए के साथ युवक गिरफ्तार

रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने रचा इतिहास, बने अफ़ग़ानिस्तान के तीसरे बल्लेबाज़ जिन्होंने पूरे किए 2000 टी20I रन

School Holiday: 5 और 6 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल! दिल्ली यूपी राजस्थान समेत इन राज्यों में छुट्टी




