इंटरनेट डेस्क। गुजरात के अहमदाबाद में एक खौफनाक हरकत सामने आई हैं, इस घटना के बारे में जानकर ही लोगों के होश उड़ गए। यहां एक महिला ने ऐसी वारदात तो अंजाम दिया हैं, जिसने हर किसी को झकझौर रख दिया है। यहां के सरखेज के फतेवाड़ी इलाके में हत्या की ऐसी चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जिसने दृश्यम फिल्म की याद ताजा कर दी हैं।
जाने क्या किया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यहां रूबी नाम की महिला ने अपने प्रेमी और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पति समीर अंसारी की हत्या कर दी, इसके बाद उसके शव को टुकड़ों में काटकर उसी मकान के किचन में दफना दिया, उसके ऊपर सीमेंट और टाइल्स लगाकर इस हत्याकांड को ऐसे छिपाया गया कि 14 महीने तक किसी को भनक तक नहीं लगी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को तीन महीने पहले खुफिया जानकारी मिली थी कि फतेवाड़ी केनाल के पास रहने वाला समीर अंसारी पिछले एक साल से गायब है। लेकिन इस गुमशुदगी के पीछे एक खौफनाक सच दफन था।
जांच में क्या आया सामने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जांच शुरू हुई तो पुलिस को पता चला कि पिछले 14 महीनों से समीर का मोबाइल फोन बंद है, वह न तो किसी जान-पहचान वाले से संपर्क में था और न ही किसी ने उसे इतने लंबे वक्त में देखा था। इस मामले में डीसीपी सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 महीने से लापता समीर अंसारी की हत्या उसकी पत्नी रूबी ने की है, कत्ल की इस साजिश में रूबी का प्रेमी इमरान और उसके दो दोस्त साहिल और फैजू भी शामिल थे। पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने पहले समीर अंसारी के हाथ-पैर बांधे, फिर हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर रसोई की जमीन में गाड़ दिया गया, ऊपर से सीमेंट व टाइल्स बिछा दी।
pc- zee news
You may also like

ईवीएम और चुनाव आयोग को लेकर कांग्रेस का दोहरा रवैया: एसपी सिंह बघेल

वोटिंग परसेंटेज बढ़ने का मतलब हमेशा सत्ता परिवर्तन नहीं-बिहार में हो गया उलटफेर!

बिहार में वोटिंग के दिन 46 करोड़ रुपये की शराब के चर्चे, पढ़िए मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह का बड़ा खुलासा

मुरादाबाद रेल मंडल को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस

पत्नी के हत्यारोपित पति को आजीवन कारावास





