जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नकली खाद-बीज को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा है। डोटासरा ने एक खबर को पोस्ट कर इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। कांग्रेस नेता डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर नकली खाद-बीज पर सौदेबाजी करके किसानों को धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि किशनगढ़ से लेकर श्रीगंगानगर तक "नकली खाद-बीज" पकड़ने का शोर मचाया गया, लेकिन सरकार की जांच में सब क्लीन है। इसका मतलब या तो कृषि मंत्री ने छपास के लिए छापे डालकर केवल झूठा माहौल बनाया, या फिर किसानों को धोखा देकर सरकार ने कोई सौदेबाजी करके सब कुछ 'सेटलमेंट' कर लिया। क्योंकि सदन के पटल पर सरकार कह रही है कि मंत्री की कार्रवाई के बाद जांच में जिले की एक भी फर्म में नकली खाद-बीज का प्रमाण नहीं मिला।
भाजपा सरकार ने किसान की आत्मा को मारने का काम किया है
डोटासरा ने कहा कि कृषि मंत्री जवाब दें... क्या फैक्ट्रियों पर छापा डालकर नकली खाद-बीज और पेस्टिसाइड पकड़ने का दावा सिर्फ माहौल और मीडिया की सुर्खियों के लिए था? अगर नहीं.. तो फिर सदन कृषि विभाग के जवाब और मीडिया में कृषि मंत्री के बयान में अंतर क्यों है? भाजपा सरकार ने नकली खाद-बीज पर सौदेबाजी करके किसानों को धोखा दिया है, किसान की आत्मा को मारने का काम किया है। आपको बता दें कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने श्रीगंगानगर में खाद बीज फैक्टि्रयों पर छापामारी की कार्रवाई की थी।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
45W बनाम 120W चार्जिंग: कौन सा विकल्प आपकी बैटरी के लिए सुरक्षित है?
KIA इंडिया का फेस्टिवल ऑफर: Seltos, Carens और Clavis पर आकर्षक डिस्काउंट
MobiKwik एप पर बड़ा खेल, रातोंरात करोड़पति बने लोग, निकाल लिए कैश, सुबह हुआ ये हाल!
प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी नागिन 7 की नई इच्छाधारी नागिन
जीवन का असली स्कोरकार्ड: कुंडली के चतुर्थ भाव से जानें सुख-शांति और कठिनाइयों का खेल