PC: abplive
सोशल मीडिया पर ऐसे ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसमे पति पत्नी बेहद ही बुरी तरह से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यह कोई आम झगड़ा नहीं, बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे मोहल्ले का कोई इंटरनेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट चल रहा हो। वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं और इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
वीडियो में क्या है?
वीडियो की शुरुआत में पति पत्नी एक दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आते हैं लेकिन महिला की आवाज वॉइस ओवर कमेंट्री में दब गई है। पुरुष भी चिल्ला रहा है। कुछ ही सेकंडों में दोनों एक-दूसरे से लड़ते भिड़ते कमरे से बाहर आ जाते हैं और सीधे आंगन की तरफ बढ़ते हैं। जल्द ही उनकी लड़ाई जंग के अखाड़े में बदल जाती है। जैसे ही दोनों आंगन में पहुंचते हैं, वहां पड़े सूखे घास और चारे पर दोनों गिरते हैं।
इस शादी में पंडित ने 36 के 36 गुण मिल दिए थे 😂 pic.twitter.com/yE3YxC8pjp
— Reetesh Pal (@PalsSkit) May 12, 2025
इसके बाद दोनों घास-चारे में लोट-पोट होते हुए एक दूसरे को बुरी तरह मारते हैं और बाल नोचते हैं। कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं वहीं कई उनका वीडियो भी बनाते हैं।
यूजर्स बोले कुंडली मिलाने वाले पंडित को पकड़ो
वीडियो को @PalsSkit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर लाखों शेयर है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा...पंडित को पकड़कर लाओ जिसने कुंडली बनाई थी। एक और यूजर ने लिखा...36 गुण नहीं बल्कि 36 का आंकड़ा दिख रहा है।
You may also like
18 मई 2025 को जानिए किन राशियों के जातकों को होगा चौतरफा लाभ और किन्हें उठाना होगा नुकसान ? पढ़िए सम्पूर्ण भाग्यफल
राजस्थान में बदला-बदला मौसम, 13 जिलों में आंधी और बारिश तो 6 जिलों में चलेगी लू; जानें अपने जिले का हाल
किस देश जाएगा कौन सा प्रतिनिधिमंडल? शशि थरूर को मिली इन देशों की ज़िम्मेदारी
भारत की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए: आईपीएल 2025 में अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
75 दिनों तक मनाया जाता है इस शहर में दशहरा, रावण की नहीं जलाई जाती है प्रतिमा