इंटरनेट डेस्क। फिल्म सैयारा की चर्चा तो आपने सुनी ही होगी, यह फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनीं है। अभी इस समय फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पैसा कमा रही है। चौथे दिन ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। जानिए, इस फिल्म ने आज मंगलवार को यानी 5वें दिन कितने करोड़ रुपये अपने खाते में जमा कर लिए हैं।
साथ ही ‘केसरी 2’ और जाट को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘सैयारा’ ने पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। पांच दिनों में ही इसने कई फिल्मों को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘केसरी 2’ ने वर्ल्डवाइड 144.35 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था, जबकि ‘सैयारा’ ने 5वें दिन में इस कलेक्शन को पार कर लिया। ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड 148.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इसी तरह ‘सैयारा’ फिल्म ‘जाट’ और ‘भूल चूक माफ’ से भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में आगे निकल गई है। ‘जाट’ ने वर्ल्डवाइड 119.24 करोड़ रुपये कमाए थे और ‘भूल चूक माफ’ ने 90.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था।
pc- filmibeat.com
You may also like
प्रेमानंद महाराज के सरल उपाय: तनाव और गुस्से से राहत पाने के लिए जानें ये टिप्स
अगर खाना खाने के बाद भी शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़ेˏ
GF का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपाˏ
भोलेनाथ को प्रसन्न करने का सरल उपाय! सावन शिवरात्रि पर करें शिव चालीसा का पाठ, वीडियो में जानिए विधि
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टीˏ