इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा हैं। ऐसे में विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे लगाने के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कैमरा को जग्गा जासूस बताया। इतना ही नहीं कांग्रेस विधायकों ने सदन में लगे सीसीटीवी कैमरों को हटाने की मांग की।
बता दें कि साफा पहनने वाले विधायकों के साफे पर जग्गा जासूस लिखा सीसीटीवी कैमरे का स्टीकर लगाया तो कई विधायक टोपी पहने नजर आए और जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतपिक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि विपक्ष के विधायकों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीकाराम जूली ने कहा जग्गा जासूस बहुत ही मशहूर जासूस रहा है, जिसके किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हुए हैं। वैसी ही जासूसी यहां की सरकार करवा रही है, भजनलाल जी तो विधायक दल की बैठक में कहकर गए हैं कि मुझे पता है कौन क्या कर रहा है, यहां तक कि मंत्रियों से भी कहा है कि आपके ड्राइवर भी जासूसी कर रहे हैं, इसका मतलब ये ड्राइवरों के भी फोन टैप कर रहे हैं, ये सब अखबार में आया है. ये भी निजता का उल्लंघन है।
pc- ndtv raj
You may also like
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी` रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो