Joke 1:
संता एक गुंडा बन गया…
उसने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया…
संता :– ओ सेठ 10 लाख रुपए भिजवा दे नहीं तो..
सेठ :– आप कौन बोल रहे हो ?
संता :– मैं एरिया का भाई बोल रहा हूँ ।
सेठ :– अच्छा आप की बहन का नाम एरिया है, क्या ?
Joke 2:
संता ने एयरपोर्ट पे फोन लगाया….
संता :– हा जी मैडम…
पंजाब से अमेरिका जाने में कितना टाइम लगता है।
लड़की :– Just ….. 1 second सर।
संता (फोन पे कहते हुए) :– छोड़ यार लगता है पी कर बैठी है।

Joke 3:
संता :– अरे यार तुझे पता है….
मैं कल शिकार खेलने गया था।
बंता :– अच्छा फिर।
संता :– वहां शेर अपने पंजे पैने कर रहा था…
जैसे ही उसने मुझे देखा वो मेरे पीछे भागा…
जैसे ही उसने मुझपे हमला किया वो फिसल गया…
फिर उसने तेज भाग कर मेरी गर्दन पकड़नी चाही…
लेकिन वो फिर फिसल गया।
बंता :– अरे बाप रे अगर तेरी जगह मैं रहता तो मेरी पॉट्टी निकल जाती।
संता :– अबे साले, तो शेर फिर फिसल किस पे रहा था ?
Joke 4:
संता बंता के बीच जमीन जायदाद को ले कर झगड़ा हो गया…
संता वकील के पास गया…
वकील :– आप का पक्ष बहुत कमज़ोर है…
सबूत भी कम है, जीतना बड़ा मुश्किल है।
संता :– जज को मिठाई का डिब्बा दे दें तो ?
वकील :– नहीं जज बहुत बहुत कठोर है
और अगर मिठाई का डिब्बा दिया तो समझो हार पक्की।
संता अगले दिन केस जीत गया !
वह दौड़ा दौड़ा वकील के पास आया और बोला –
आपकी कल वाली ट्रिक काम आ गई, मिटाई का डिब्बा देने वाली।
वकील :– मतलब तूने मिठाई का डिब्बा दे दिया मगर तू जीता कै से?
संता :– दरअसल मैने मिठाई के डिब्बे पर लिखा था, “बंता सिंह की तरफ से भेंट”
वकील बेहोश….

Joke 5:
संता अपने बीवी बच्चों के साथ बस में चढ़ा…
कंडक्टर :– सभी अपना टिकट ले लें।
संता :– ओ पाजी बच्चों का भी टिकेट लगेगा क्या ?
कंडक्टर :– हाँ ! अगर 8 (उम्र) से ऊपर है तो।
संता :– चलो बच गया मेरे तो 6 ही बच्चे हैं।
You may also like
आत्महत्या की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आईआईटी खड़गपुर ने शुरू की 'सेतु'
गुरुग्राम: गाड़ी खराब हुई तो पुलिस अधिकारी ने अभ्यर्थी को पहुंचाया परीक्षा केंद्र
सोनीपत: परीक्षा देने जा रही फैमिली की कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला गंभीर
जीप और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत, छह घायल
राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट