इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून सक्रिय हैं और इसके कारण ही कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। राज्य के कई जिलों में हाल ही में भारी बारिश हुई। वहीं आज फिर से 17-18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके आगामी 2 दिनों में आगे बढ़ने की संभावना है, इसके प्रभाव से 17 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
यहां हो सकती हैं छिटपुट बारिश
मौसम विभाग की माने तो 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने व अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की - मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो येलो अलर्ट जारी किया गया है, 17 जुलाई की देर शाम और 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बरसात होने की संभावना है।
pc- ghamasan.com
You may also like
पहले पेट्रोल पंप अब सांवलिया सेठ के दरबार में चढ़ा चांदी से बना iPhone, इंदौर के मोबाइल कारोबारी की श्रद्धा देख भक्त भी रह गए हैरान
साप्ताहिक राशिफल 21 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक
दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'संडे ऑन साइकिल' रैली का आयोजन, युवाओं ने बताया सराहनीय कदम
बारिश में सेहतमंद स्नैक्स: जानें क्या खाएं इस मौसम में!
मेरठ: दारोगा की ड्रेस पहनकर गर्लफ्रेंड के घर जाता था, करता था ऐसी हरकत… एक शक से खुली पोल