इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के विधायकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैैं और वो ये की उनकी सैलेरी में इजाफा होने जा रहा है। जी हां खबरों की माने तो भजनलाल शर्मा सरकार इसी महीने यानी जुलाई से ही विधायकों की पगार में 10 फीसदी का इजाफा कर रही है। अभी तक उन्हें 40 हजार रुपये प्रति माह का मूल वेतन मिलता है, जो बढ़कर 44 हजार प्रति माह हो जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने फिलहाल, विधायकों को मूल वेतन और भत्ता मिलाकर हर महीने 1,47,000 रुपये मिलते हैं। अब भत्तों में भी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा गया है, इसके अलावा, पूर्व विधायकों की पेंशन में भी इजाफा किए जाने की तैयारी है।
जो खबरें चल रही हैं उनके अनुसार राजस्थान की बीजेपी सरकार ने विधानसभा के पिछले सत्र में ही यह प्रस्ताव पास कर दिया था। राज्य का विधि विभाग जल्द ही जुलाई महीने से वेतन और पेंशन में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकता है।
pc- ndtv raj