इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार की ओर से लगातार नई योजनाओं का ऐलान हो रहा है। आज भी पीएम मोदी बिहार को बड़ी सौगाते देंगे। इसी बीच 17 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली योजना की घोषणा कर दी है। इस योजना के तहत राज्य के लोगों को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
लोगों के मन में सवाल
बहुत से लोगों के मन में सवाल यह भी है कि योजना कब से लागू होगी और किस महीने के बिल में इसका असर दिखेगा। बिहार में अगस्त से यह योजना लागू होने जा रही है, जुलाई तक के फिलहाल की दर से बिजली बिल आएगा, लेकिन अगस्त महीने की खपत पर लोगों को 125 यूनिट तक की छूट मिलने लगेगी।
125 यूनिट से उपर का देना होगा बिल
वहीं 125 यूनिट से ज्यादा खपत करने वालों को सिर्फ एक्सट्रा यूनिट्स का बिल चुकाना होगा। सरकार का कहना है कि इस योजना से मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
pc- punjab kesari
You may also like
चीन-एससीओ क्षेत्रीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग सम्मेलन उद्घाटित
राजनीतिक स्थिरता और मजबूत नीतिगत प्रयासों से निवेश के लिए अनुकूल माहौल बन रहा : सुनील मित्तल
मोहम्मद यूनुस ने एक हज़ार किलो आम भेजे पीएम मोदी के आवास, 'मैंगो डिप्लोमेसी' का कितना पुराना है इतिहास
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल, कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर˚
Millie Bobby Brown का नया रोमांटिक कॉमेडी प्रोजेक्ट: समय यात्रा और प्यार का संगम