इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर थम चुका हैं, तेज बारिश नहीं हो रही हैं, इसके साथ ही कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी सता रही है। दोपहर के बाद ऐसी उमस हो जाती हैं जो लोगों को परेशान कर देती है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो मौसम ने फिर करवट ली है, मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर और दौसा के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
कम रहेगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो अगले एक हफ्ते में राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी। पश्चिमी राजस्थान में 10 अगस्त से उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की रफ्तार धीमी रहेगी, लेकिन 9 अगस्त से उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश बढ़ेगी।
15 अगस्त बाद बढ़ेगी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो 15 से 21 अगस्त के बीच राजस्थान में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी। खासकर दक्षिणी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में सामान्य बारिश की उम्मीद है, यह दौर किसानों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
pc- firstindianews.com
You may also like
शेर को कुत्ते की तरह सहला रही थीˈ लड़की लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
बिशप कॉटन स्कूल शिमला के तीन छात्रों का किडनैप, नामी परिवार के बच्चे 24 घंटे के अंदर यूं हुए रेस्क्यू
नजफगढ़ में कार और स्कूटी की टक्कर, हादसे में तीन की मौत
गरम हो रहे पहाड़
सरल और प्रभावी व्यायाम 'ट्रंक मूवमेंट', पेट और पीठ ही नहीं, पूरे शरीर के लिए लाभदायी