इंटरनेट डेस्क। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की 15वीं तिथि को अमावस्या के रूप में मनाया जाता है। वैसे अमावस्या तिथि पर पितरों का तर्पण करने व स्नान-दान करने से व्यक्ति को विशेष फलों की प्राप्ति होती है। सावन में आने वाली हरियाली अमावस्या का भी विशेष महत्व माना गया है। इस तिथि पर आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
हरियाली अमावस्या मुहूर्त
सावन माह की अमावस्या तिथि 24 जुलाई को देर रात 2 बजकर 28 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 25 जुलाई को रात 12 बजकर 40 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए सावन की हरियाली अमावस्या गुरुवार, 24 जुलाई को मनाई जाएगी।
न करें इन चीजों का सेवन
अमावस्या के दिन खानपान के संबंधित नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। इस दिन मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दिन लहसुन-प्याज के सेवन से भी परहेज करें और सात्विक भोजन करें।
इन कामों से रहें दूर
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन बाल, नाखून आदि काटने या फिर बाल धोने आदि से भी बचना चाहिए। ऐसा करने से आपके कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकत है। साथ ही इस तिथि पर मुंडन और गृह प्रवेश आदि जैसे शुभ कार्य भी नहीं करने चाहिए।
pc- oneindia
You may also like
प्रेमी ˏ के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तो
अनोखे मंदिरों के चमत्कार: जब श्रद्धा बन जाती है अजीबोगरीब परंपरा
30mm ˏ की पथरी हो या गांठ हो बरसों पुरानी, ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
गाय ˏ के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें, क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
GF ˏ का फोन था बिजी, रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा