इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उदयपुर शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना ने लोगों के होश उड़ा दिए है। जी हां फ्रांस की एक युवती के साथ यहां दुष्कर्म का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार युवती 22 जून को दिल्ली से उदयपुर घूमने आई थी और अंबामाता थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरी हुई थी। सोमवार शाम वह टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्टो में पार्टी में गई थी, जहां उसकी मुलाकात आरोपी सिद्धार्थ से हुई।
उदयपुर घुमाने के बहाने से ले गया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो थानाधिकारी ने बताया कि पार्टी के दौरान आरोपी ने युवती से बातचीत की और बहाने से बाहर चलने के लिए कहा। उसने कहा कि स्मोक करते हैं और तुम्हें उदयपुर की सुंदरता दिखाता हूं। इसके बाद वह युवती को सुखेर स्थित अपने किराए के फ्लैट में ले गया, जहां उसने जबरन दुष्कर्म किया।
अस्पताल में भर्ती पीड़िता
खबरों की माने तो एफआईआर के अनुसार, युवती का मोबाइल डिस्चार्ज हो गया था और वह बार-बार होटल लौटने की बात कहती रही, लेकिन युवक नहीं माना। आरोपी ने जबरन गले लगाने का दबाव डाला और इनकार करने पर रेप किया। वारदात के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई और वह स्वयं निजी अस्पताल में भर्ती हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
pc- calmatters.org
You may also like
ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को इस मामले में छोड़ा पीछे
ENG vs IND 2025: 'कुलदीप को सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलने चाहिए थे' – सौरव गांगुली
वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जुलाई में 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
आईएसबीटी में गंदगी देख सीएम रेखा गुप्ता को आया गुस्सा, कर्मचारियों से किया नए ऑफिस का वादा
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के खिलाफ डॉक्टरों का प्रदर्शन, सेवाएं ठप