इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के वीडियो वायरल होते देखें होंगे। इन वीडियो में कई बार ऐसी ऐसी चीजे सामने आ जाती हैं जो आपको हैरान कर देती है। एक ऐसा वीडिसो और सामने आया हैं जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। वैसे तो लोग आज के समय में तरह तरह की रील्स बनाते हैं। इतना ही नहीं इन्हे पोस्ट करने से लोग जरा भी नहीं कतराते। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो वायरल हो रहा है।
दरअसल ये वीडियो शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात का है, और इसे और किसी ने नहीं बल्कि दूल्हा दुल्हन ने ही रिकॉर्ड किया है। लेकिन जब वो वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे तो उन्होंने ये नहीं सोचा कमरे में उनके अलावा कोई और भी मौजूद है। जी हां दूल्हे का भाई भी उनसे एक कदम आगे निकला, दूल्हे का भाई अपने भैया-भाभी के कमरे में आने से पहले ही जा कर ऊपर छज्जे पर बैठ गया जिस से सुहागरात देख सके। लेकिन दूल्हा दुल्हन ने उसे देख लिया।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहागरात की सेज पर बैठकर दूल्हा-दुल्हन बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दूल्हे का भाई छज्जे में बैठा उनकी बातचीत सुन रहा था। लेकिन इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो रिकॉड करने की सोची और देवर उस वीडियो में आ गया और पकड़ा गया।
pc- rochakkhabare.com
You may also like
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की उम्मीदें मजबूत, कुवैती राजदूत ने किया समर्थन
WATCH: हसन अली ने चखाया अबरार को मज़ा, बोल्ड करने के बाद की जश्न की नकल
'जल्दी में था' बाइक सवार, पुलिस ने रोका तो बताई 'पहली गलती', कुंडली खोली तो 22 चालान पेंडिंग निकले, बीमा भी एक्सपायर
प्रयागराज के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रही लपटें
मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल पुलिस को बताया 'मूकदर्शक', बोले- 'दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही'