इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिली है। लगातार हो रही तेज बारिश का दौर थम गया है। ऐसे में राजस्थान में मानसून की सुस्ती के चलते प्रदेश में एक बार फिर उमस और गर्मी बढ़ती जा रही है, सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे लोग गर्मी और उमस से बेचैन रहे। बीते 24 घंटों में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में दर्ज की गई।
बदलेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो बारिश का दौर धीमा पड़ गया है, हालांकि 7 और 8 अगस्त को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान में सुस्त हुआ मानसून
मौसम केंद्र, जयपुर की माने तो मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य पोजिशन से उत्तर दिशा की तरफ शिफ्ट हो गई है। इस कारण राज्य में मानसून कमजोर हो गया है। इससे बारिश का दौर धीमा पड़ गया, जिसके कारण आगामी दो-तीन दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम और कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने एवं अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।
pc- hindustan
You may also like
अमेरिका में जॉब करने पर स्टूडेंट्स भी भरेंगे टैक्स? OPT पर मिलने वाली छूट खत्म करने की तैयारी
मोहब्बत या जनूनू ? सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, फिर खुद खाया जहर, अब दोनों अस्पताल में
My Life With the Walterboys सीजन 2: ट्रेलर रिलीज़ और नई कहानी की झलक
राजस्थान के बूंदी में भारी बवाल, युवक की हत्या के बाद 4 घंटे तक रोड रहा जाम, करणी सेना ने किया प्रदर्शन
भारतीय राजनीति की प्रखर आवाज, विदेश मंत्री के तौर पर बेमिसाल रहीं सुषमा स्वराज