इंटरनेट डेस्क। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एससीओ समिट में हैं। यहां उन्होंने अपने चीनी समकक्ष को एक खास तोहफा दिया है। राजनाथ सिंह एससीओ रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने चीनी रक्षा मंत्री डोंग जून को यह खास तोहफा दिया। इस तोहफे को देखकर चीन के रक्षामंत्री भी खुश हो गए।
क्या हैं तोहफा
वैसै जानकारी के अनुसार यह तोहफा बिहार की मधुबनी पेंटिंग हैं। इस पेंटिंग की जड़ें बिहार के मिथिला क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। इसे मिथिला या मधुबनी आर्ट के रूप में भी जाना जाता है। इसकी विशेषता यह है कि इसमें रेखा चित्र होते हैं जो चमकीले रंगों और कंट्रास्ट पैटर्न से भरे होते हैं। ये पेंटिंग्स अपनी ट्राइबल आकृतियों और चमकीले मिट्टी के रंगों के उपयोग के चलते बेहद लोकप्रिय हैं।
चीन में हो रही हैं समिट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एससीओ के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजनाथ सिंह चीन के बंदरगाह शहर किंगदाओ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से संबंधित हैं। सिंह ने कहाकि और इन समस्याओं का मूल कारण बढ़ती कट्टरता, उग्रवाद और आतंकवाद है। सिंह ने कहाकि शांति-समृद्धि और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि सरकार से इतर तत्वों और आतंकवादी समूहों के हाथों में सामूहिक विनाश के हथियार सौंपने के साथ भी शांति कायम नहीं रह सकती।
pc- hindustan
You may also like
तिहाड़ के काली कोठरियों में कैदियों से यौन संबंध बनाने जाती हैं लड़कियां, बदले में मिलते हैं इतने रुपये
रात को सोने से पहले खा लें लहसुन कीˈ 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
इस जानवर का मांस होता है सबसे ज्यादा स्वादिष्ट, साथ ही इसका सेवन करने से होते है चमत्कारी स्वाथ्य लाभ
हरियाणा में टीचर और छात्र का अनोखा प्यार: अपहरण का मामला
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी पलटीˈ मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान