इंटरनेट डेस्क। यूपी के वाराणसी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों होश उड़े पड़े है। बता दें कि यहां 10 साल के बच्चे ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। अवैध संबंध का राजफाश होने के डर से रामनगर में महिला के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने मंगलवार देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में बच्चे के मां की भूमिका स्पष्ट नहीं हो सकी। रामनगर क्षेत्र निवासी एक महिला के पति का दो साल पहले निधन हो चुका है। वह अपने 10 साल के बेटे सूरज शर्मा, छह साल की बेटी के साथ रहती थी। पुलिस के अनुसार गोलाघाट निवासी फैजान का महिला से अवैध संबंध था। बीते दिनों सूरज ने फैजान को मां के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया था। इसके बाद उसे राज खुलने के डर सताने लगा, फैजान सोमवार शाम को सूरज को बावन बीघा मैदान में ले आया। जहां अपने दोस्त गोला घाट निवासी राशिद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं छिपा दिया।
महिला ने दर्ज कराया मामला
खबरों की माने तो इधर रात में महिला ने बेटे के अपहरण का केस दर्ज कराया। इस आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू की। सर्विलांस टीम की मदद से महिला के प्रेमी फैजान तथा उसके दोस्त राशिद को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल की। इसके बाद आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और फायरिंग कर भागने लगा तो मुठभेड़ में जख्मी हो गया।
pc- bodyandsoul.com
You may also like
पेट दर्द से परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पासˈ चेक किया तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट
डिजिटल डेटा की मांग सही है SIR... चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट अपडेट अभियान पर एक्सपर्ट योगेंद्र यादव का इंटरव्यू
भाभी को हुआ प्यार, देवर से बोली- बाबू इनकोˈ मार दोगे क्या? ले लो 50 हजार, फिर पति मिला…
War 2 Box Office: ऋतिक और Jr NTR की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर गाड़ा झंडा! दूसरे दिन की कमाई से 100 करोड़ पार
बाजार की दवा नहीं ये देसी रोटी है हरˈ मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर रूसी जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान