इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई है। 11 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जिसमें से 2 की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है। इस दुर्घटना की खबर के बाद पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। छोट बच्चों की मौत से हर कोई टूट गया है।
वहीं हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर सभी परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे।
वहीं पीएमओ इंडिया की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि यह घटना बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली है। पीएम मोदी ने इस मुश्किल वक्त में पीड़ित छात्रों और उनके परिवारों के साथ संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
pc-AP7AM
You may also like
शायद भविष्य में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ आईसीसी इवेंट न खेले: दानिश कनेरिया
मन की बात: पीएम मोदी ने 'खेलो भारत नीति 2025' का बताया उद्देश्य, 'खूब खेलिए, खूब खिलिए' का दिया मंत्र
पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की देशभर की सफाई पहलों की सराहना
तीन मंजिला इमारत में चल रहा था 'खास धंधा'… दूसरी मंजिल पर बन रही थी नकली दौलत, छापेमारी में खुला राज….
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत