इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। इन दिनों विश्व के कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने के बाद भी उनकी हर तरफ चर्चा है। इस बीच उन्होंने यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर रूस को चेतावनी दे दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो टूक अंदाज में कहा कि अगर रूस यूक्रेन के साथ अपने युद्ध का समाधान नहीं करता है तो वह उस पर कड़े टैरिफ लगाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर रूस आने वाले 50 दिनों के भीतर यूक्रेन में अपने युद्ध का समाधान नहीं करता है, तो वह अपने शेष व्यापारिक साझेदारों पर बेहद कड़े टैरिफ लगाएंगे।
खबरों की माने तो ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हम द्वितीयक टैरिफ लगाने जा रहे हैं। अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता है, तो यह बहुत आसान है और ये टैरिफ 100 प्रतिशत पर होंग।
pc- aaj tak
You may also like
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सज़ा का दिन टाला गया
लेटर्स फ्रॉम होम : घर से दूर 'घर की तलाश', कलाकृतियों में उभरा जरीना का दर्द…
आगरा-मुंबई एनएच का हिस्सा छह माह में ही क्षतिग्रस्त : जीतू पटवारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना करेंगे
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत