इंटरनेट डेस्क। आज से अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बुधवार सुबह जम्मू से रवाना हो गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही 38 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से गुरुवार को शुरू होगी।
पहलगाम हमले के बाद होगी शुरूआत
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बुधवार को पहलगाम और बालटाल में जुड़वां आधार शिविरों की ओर तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद गंभीर सुरक्षा चिंताओं के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों अक्षों से यात्रा मार्ग को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही यात्रा
बता दें कि आतंकी हमले के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रा शुरू हो रही है। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की लगभग 600 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है, जो यात्रा सुरक्षा के लिए अब तक की सबसे बड़ी तैनाती है। पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति ने यात्रा को भी प्रभावित किया है। यात्रा पंजीकरण में गिरावट आई है, जबकि अधिकारी अधिक यात्रियों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने जम्मू से बालटाल और पहलगाम में आधार शिविरों तक यात्रियों के लिए मुफ्त बस सेवा और अन्य व्यवस्थाएं की हैं।
pc- india tv hindi
You may also like
SIT Formed In Businessman Gopal Khemka Murder Case : बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित, सामने आया सीसीटीवी वीडियो, सियासी पारा गर्म
Vivo Y300 5G के ऑफर्स ने उड़ाए होश, जानिए कितना हुआ सस्ता और क्या मिल रहा फ्री
तीन हजार किलोमीटर 90 दिन में तय कर अल्मोड़ा वन क्षेत्र में पहुंचे गिद्द
फैटी लिवर से डायबिटीज तक, कई मर्ज की एक दवा 'भूमि आंवला'
कंगना रनौत की हिमाचल में बाढ़ प्रभावित मंडी क्षेत्र से ग़ैर-मौजूदगी पर क्यों हुई बयानबाज़ी