इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बड़ी घटना सामने आई हैं जो आपको भी हिलाकर रख देगी। जी हां यहा इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना ने लोगों के होश उड़ा दिए है। यहां एक पत्नी और सास ने दामाद का जीना दुश्वार कर रखा था, वो दोनों मिलकर उसे इतना टॉर्चर करते थे की दामाद ने खुदकुशी करना ज्यादा अच्छा समझा। मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पत्नी और सास समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह हैं पूरा मामला
पुलिस की माने तो श्यामपुरी कॉलोनी में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने उसकी पत्नी, सास और जान-पहचान वाले एक युवक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, धोबी घाट स्थित सौरभ की शादी 2021 में शालू से हुई थी, दोनों का चार साल का एक बेटा भी है। जानकारी के अनुसार मृतक के भाई रवि ने आरोप लगाया कि शादी से पहले शालू का कोतवाली मंडी क्षेत्र के निवासी रोबिन नाम के युवक से जान-पहचान थी।
ये कहा भाई ने
आरोप है कि पत्नी शालू और सास ममतेश ने रोबिन के साथ मिलकर सौरभ पर पांच लाख रुपये देने और संपत्ति बेचकर घर जमाई बनने का दबाव बना रहे थे, जिसका सौरभ विरोध कर रहा था, तीनों आरोपी उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे, सौरभ को उसके परिवार से अलग भी कर दिया था, लगातार मानसिक प्रताड़ना और पारिवारिक कलह से परेशान होकर सौरभ ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
pc- whmcenter.com
You may also like
गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, एक आरोपी का एनकाउंटर
संस्कार केशरी ने पहले प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया परिवार का मान
रियल लाइफ में दिखी 'फिर हेरा फेरी' की कहानी! केरल के इस कपल ने 300+ लोगों से ठगे करोड़ों रूपए, 21 दिनों में पैसे डबल का दिया झांसा
कुख्यात हथियार तस्कर साजिद पिस्टल गिरफ्तार! पुलिस के हाथ लगी भारी खेप; लॉरेंस गैंग से भी था कनेक्शन
फिडे ग्रैंड स्विस 2025 की बढ़ी इनामी राशि, भारत के शीर्ष खिलाड़ी गुकेश और अर्जुन शामिल होंगे