नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। चीन के तियानजिन में बैठक के बाद एससीओ देशों ने सर्वसम्मति से पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। एससीओ देशों की शिखर बैठक के बाद जारी घोषणापत्र में आतंकी हमले की निंदा पाकिस्तान की बड़ी बेइज्जती है। क्योंकि उसके पीएम शहबाज शरीफ भी एससीओ की बैठक में थे। एससीओ देशों ने अपने घोषणापत्र में आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ने का भी एलान किया है। एससीओ देशों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे और घायल हुए लोगों के परिजनों से संवेदना भी जताई और कहा कि ऐसे आतंकी हमलों के दोषियों और मददगारों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए।
#Tianjin Declaration of the Council of Heads of State of the Shanghai Cooperation Organisation (#SCO)
— DD India (@DDIndialive) September 1, 2025
"Member States advocate respect for the right of peoples to independently and democratically choose their own paths of political and socio-economic development, and emphasise… pic.twitter.com/ab4E2FQj8E
एससीओ देशों ने घोषणापत्र में कहा है कि सभी सदस्य देश आतंकवाद के सभी रूप की कड़ी निंदा करते हैं। घोषणापत्र में एससीओ देशों ने ये भी कहा है कि संगठन के सभी सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीमा पार गतिविधियों समेत आतंकवाद का मुकाबला करने का आह्वान करते हैं। एससीओ देशों ने कहा है कि वे आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। घोषणापत्र में कहा गया है कि आतंकवाद से लड़ने में एससीओ संप्रभु राज्यों और उनके सक्षम प्राधिकारियों को मान्यता देते हैं। इससे पहले एससीओ शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का उदाहरण देते हुए कहा था कि दहशतगर्दी के लिए दोहरा मानदंड नहीं अपनाया जा सकता। पीएम मोदी ने एससीओ के सभी देशों का आह्वान किया था कि वे मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करें।
पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 की दोपहर आतंकी हमला किया गया था। पाकिस्तान से आए तीन आतंकियों ने बैसरन घाटी में घूमने गए पर्यटकों में से 26 हिंदुओं की पहचान कर उनका नरसंहार किया था। हिंदुओं को बचाने गए एक मुस्लिम की भी आतंकियों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्यालयों को हमला कर ध्वस्त किया था। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए थे। हमलों का जवाब देने मैदान में पाकिस्तान की सेना उतरी, तो भारतीय सेना और वायुसेना ने उसे भी करारा सबक सिखाया था। पाकिस्तान की सेना के 11 एयरबेस पर बड़ी तबाही मची थी। उसके 2 रडार स्टेशन भी भारत ने ध्वस्त किए थे।
The post Big Diplomatic Win For India In SCO: भारत को मिली बड़ी कूटनीतिक जीत, एससीओ देशों ने घोषणापत्र में आतंकवाद पर पाकिस्तान की कर दी फजीहत appeared first on News Room Post.
You may also like
अभिनेता विपिन शर्मा का विदेश में बजा डंका, हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' के लिए मिला अवॉर्ड
जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे और डांस हराम, भड़काऊ नारे से बनाएं दूरी : मौलाना रजवी
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत
Supreme Court On Bihar SIR: बिहार की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज देने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बढ़ाई, आधार कार्ड के बारे में कह दी अहम बात
झारखंड में जेजेएमपी के नौ उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण