केंटुकी। भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई बड़ा खतरा बन सकता है। अमेरिका के केंटुकी स्थित लुईविल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोमन यामपोल्स्की ने खतरे की घंटी बजाते हुए चेतावनी दी है कि आने वाले वक्त में एआई के कारण ज्यादातर नौकरियां खत्म हो जाएंगी! लुईविल यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस के प्रोफेसर रोमन यामपोल्स्की ने एक पॉडकास्ट में ये चेतावनी दी है। रोमन यामपोलस्की ने कहा कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (एजीआई) 2027 तक आएगी। उसके बाद ये करीब-करीब हर पेशे को खत्म कर सकती है।
प्रोफेसर यामपोल्स्की ने कहा कि एजीआई के कारण कम्प्यूटर का हर काम खुद ब खुद होगा। उसके पांच साल बाद मनुष्यों की तरह काम करने वाले ह्यूमनॉइड रोबॉट आएंगे। ये ह्यूमनॉइड रोबॉट उन सभी शारीरिक काम करने लगेंगे, जो अभी इंसान करते हैं। प्रोफेसर यामपोल्स्की के मुताबिक एआई की वजह से बेरोजगारी का स्तर इतना पहुंचेगा, जैसा इतिहास में कभी नहीं होगी। उनके मुताबिक बेरोजगारी का आंकड़ा 99 फीसदी हो जाएगा। इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी होगा। प्रोफेसर रोमान यामपोल्स्की ने बताया कि एक बार उन्होंने उबर के एक ड्राइवर से पूछा था कि क्या तुम्हें खुद चलने वाली कारों के कारण डर लगता है? इस पर उसने हंसते हुए कहा था कि उसके जैसा कोई गाड़ी नहीं चला सकता। अब कई देशों में ड्राइवरलेस टैक्सियां चल रही हैं।
प्रोफेसर यामपोल्स्की ने कहा कि आज खाना बनाने वाले और प्लंबर तक ये सोच रहे हैं कि उनके काम को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता, लेकिन ऐसा सोचना हास्यास्पद है। एआई हर क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। लुईविल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कहा कि इस दशक के अंत तक रोबॉट कार चलाने के साथ ही खाना बना सकेंगे, लीक पाइप ठीक कर सकेंगे। क्लास ले सकेंगे और स्टूडियो भी संभाल सकने में सक्षम होंगे। ऐसे में जो दुनिया आज सामान्य है, वो पूरी तरह अजनबी भी बन सकती है। उन्होंने कहा कि एआई अपार संपत्ति बना सकता है। इंसान के बिना चीजें तैयार कर और सेवाएं दे सकता है। यामपोल्स्की ने कहा कि काम सिर्फ सैलरी नहीं इंसान को पहचान, गर्व और जीवन जीने का मकसद देता है। जब नौकरी ही नहीं होगी, तो इंसान खुद को क्या मानेंगे! बता दें कि पहले भी कई विशेषज्ञ ये चेतावनी दे चुके हैं कि एआई के कारण तमाम क्षेत्रों में नौकरी खत्म हो जाएगी। जबकि, आज लोग खुशी-खुशी एआई को अपना रहे हैं।
The post Professor Warns AI Could Take All Jobs: लुईविल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोमन यामपोल्स्की ने बजाई खतरे की घंटी, कहा- एआई के कारण 99 ज्यादातर नौकरियां होंगी खत्म appeared first on News Room Post.
You may also like
घर से बिना बताए गायब हुई तीन किशोरी व एक बालक को किया दस्तयाब
नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट 01 व 02 पर किया कब्जा
वीआईपी रोड पर ट्रक में टकराई तेज रफ्तार कार, युवक की मौत
Crime: गर्ल्स हॉस्टल बना देह व्यापार का अड्डा; वॉट्सऐप पर होती थी डील, फिर आता था कस्टमर, अब पुलिस ने...
AFG vs HK Match Prediction, Asia Cup 2025: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी