नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस एक तरफ कह रही है कि सरकार जो भी एक्शन ले हम उसके साथ हैं, मगर इस मुद्दे पर पार्टी के नेताओं में खींचतान भी जारी है और इस बात का ताजा उदाहरण शशि थरूर हैं जो बिलावल भुट्टो जारदारी के बयान पर करारा पलटवार करने के कारण अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? शशि थरूर क्या बीजेपी के वकील बन गए हैं? क्या वह सुपर बीजेपी मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं?
उदित राज ने कहा, यूपीए सरकार पीओके नहीं ले पाई इसी पर बीजेपी कांग्रेस को घेरती है, तो शशि थरूर को बीजेपी से पूछना चाहिए कि सरकार पीओके कब ले रही है? शशि थरूर क्या बीजेपी के वकील बन गए हैं? मुझे तो लगता है कि बीजेपी वाले इतना बड़ा वकील नहीं करेंगे। उदित राज ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई, चीन में कौन सी घटना हुई, लेकिन भारत में उरी हुआ, पुलवामा हुआ और इसके अलावा राजौरी, पुलवामा और पहलगाम में हुआ। शशि थरूर यह तय कर लें कि क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी जो दावा कर रही है वो शशि थरूर को नजर नहीं आ रहा है, विपक्ष जो जेनुइन सवाल पूछ रहा है जिसे सत्ता पक्ष ने भी माना कि पहलगाम हमला सुरक्षा चूक है, इस पर भी वो लीपापोती कर रहे हैं। शशि थरूर के रवैये से मैं तो बड़ा हैरान हूं। इससे पहले उदित राज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को बेसमझ, बेसुरा और किताबी आदमी बताया था। अय्यर के कहा था कि क्या पहलगाम त्रासदी विभाजन के अनसुलझे सवालों का नतीजा नहीं है। कई लोगों देश के विभाजन के खिलाफ थे मगर फिर भी ऐसा हुआ।
The post appeared first on .
You may also like
चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत
घर से अचानक ही गायब हो गई थी 16 साल की लड़की, फिर 10 दिन बाद पुलिस ने किया' ⤙
पति के जाते ही ऑनलाइन हो जाती थी बीवी, दिनभर चलाती थी फेसबुक, शाम को डिलीट हो जाते थे मैसेज' ⤙
टाकामिन-सान पर कृपया उन्हें पहनें! एपिसोड 5 की रिलीज़ डेट और विवरण
भागलपुर में हाइवा और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में एक मजदूर की मौत, पांच गंभीर