अगली ख़बर
Newszop

Goon Killed By UP Police: यूपी पुलिस ने अब एक लाख के इनामी बदमाश महताब को मार गिराया, एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल

Send Push

मुजफ्फरनगर। यूपी में बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। यूपी पुलिस ने मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की रात एक लाख रुपए के इनामी बदमाश महताब को एक एनकाउंटर में मार गिराया। मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि 14 सितंबर 2025 को जिले के बुढ़ाना में डकैती हुई थी। इस वारदात में महताब समेत 3 बदमाश शामिल थे। महताब पर डकैती और चोरी के 18 समेत कई मामले थे। एनकाउंटर के बाद महताब की लाश मिली। इसके अलावा पुलिस ने पिस्टल, रिवॉल्वर, 1.5 किलोग्राम चांदी और 30 ग्राम सोना भी बरामद किया।

एसएसपी ने बताया कि महताब के साथ मौजूद एक बदमाश फरार होने में कामयाब हुआ है। उन्होंने बताया कि महताब और उसके साथी बदमाश से एनकाउंटर में एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्सटेबल को भी गोली लगी। दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। महताब के ढेर होने के साथ ही यूपी में 20 मार्च 2017 से अब तक पुलिस के एनकाउंटर में 251 बदमाश मारे जा चुके हैं। इस दौरान 31017 बदमाशों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि, बदमाशों से मुठभेड़ में 18 पुलिसकर्मी शहीद और 1726 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस की एनकाउंटर नीति से यूपी में अब वारदात काफी कम हुए हैं।

साल 2017 में यूपी की सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को बदमाशों के खिलाफ एक्शन की खुली छूट दी थी। सीएम योगी ने साफ कहा था कि अगर बदमाश न सुधरे, तो उनको मार गिराया जाएगा। सीएम योगी ने यूपी की आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रखी है। इससे पहले यूपी में गैर बीजेपी दलों की सरकारों के दौर में बदमाशों के हौसले बुलंद थे, लेकिन सीएम योगी की ओर से एक्शन शुरू कराते ही बदमाशों की हालत पस्त हो गई। नतीजे में सैकड़ों बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया। गले में तख्ती लटकाए बदमाशों की माफी मांगने की तमाम तस्वीरें दिखीं। यूपी में जहां शाम होते ही आम लोग और खासकर महिलाएं घरों से निकलने में डरती थीं, उनको भी अब कोई खौफ नहीं है।

The post Goon Killed By UP Police: यूपी पुलिस ने अब एक लाख के इनामी बदमाश महताब को मार गिराया, एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें