नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बिहार में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कहा कि हमें यह भावना घर-घर पहुंचानी है कि बिहार पिछड़ा नहीं है, पिछड़ा बनाया गया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार की प्रगति से ही देश की प्रगति होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। मेरा विश्वास है कि विकसित भारत का मार्ग विकसित बिहार से ही निकलेगा। रक्षामंत्री ने कहा, पिछले दो दशकों में, बीजेपी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार ने अभूतपूर्व प्रगति की है। पुरानी जंगलराज की छवि को तोड़ा है। इससे सकारात्मक बदलाव स्पष्ट रूप से दिखा है।
लालू यादव पर निशाना साधते हुए राजनाथ बोले, वो कहते थे उन्होंने बिहार को ‘स्वर्ग नहीं, स्वर दिया’, लेकिन उन्होंने बिहार को न स्वर्ग दिया, न स्वर और न ही स्वाभिमान दिया। बस दिया तो डर, भ्रष्टाचार और दबंगों का राज। रक्षामंत्री ने विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियों का केवल एक ही मोटिवेशन होता हैं, सत्ता में बने रहना। जबकि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है भारत के हर नागरिक का गरिमामय जीवन सुनिश्चित करना। आरजेडी और कांग्रेस फिर से विभाजन की राजनीति को हवा देंगे। लेकिन हम विकास और विश्वास की राजनीति करते हैं। इसलिए जब विपक्ष नफरत की राजनीति की बात करे तो उसका जवाब हमें सेवा की राजनीति से देना है।
रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 11 वर्षों में यह सिद्ध किया है कि भारत बदल सकता है और भारत आगे बढ़ सकता है, बशर्ते नेतृत्व सुदृढ़ हो, नीयत साफ हो, नीति स्पष्ट हो और राष्ट्र-हित सर्वोपरि रखा जाए। बीजेपी का संकल्प केवल सत्ता प्राप्ति नहीं है, यह उस ऐतिहासिक अन्याय का प्रतिकार है, जिसे बिहार ने दशकों तक झेला है। अब समय आ गया है कि बिहार अपने अतीत से सीखे और उस उम्मीद को फिर से जिए जिसका वो हकदार है। बिहार और बिहार के लोग विकास और सुशासन के भागीदार बनें।
The post Rajnath Singh Lashed Out At RJD And Congress In Bihar : कांग्रेस और आरजेडी का एक ही मोटिवेशन, सत्ता में बने रहना, बिहार में विपक्ष के महागठबंधन पर बरसे राजनाथ सिंह appeared first on News Room Post.
You may also like
Jaishankar On Ceasefire With Pakistan: भारत ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को झुठलाया, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत के बाद सीजफायर किया गया
दिल्ली में बारिश के लिए करना होगा इंतजार, यूपी-उत्तराखंड में झमाझम के आसार... पढ़ें वेदर अपडेट
Shubman Gill ने एक और शतक जड़कर की महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पर बिजली विभाग की कार्रवाई, इस वजह से काटी गई RLP सुप्रीमो के घर की बिजली
अमरनाथ यात्रा: रवाना हुई भक्तों की टोली, आज पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन