लंदन। इतिहास जानने वाले हर व्यक्ति को पता है कि पाकिस्तान का जन्म ही भारत विरोध के कारण हुआ। पाकिस्तान के नेता और वहां की सेना ही नहीं, पड़ोसी देश के लोग भी भारत और भारतीयों को पसंद नहीं करते। कहा जाता है कि भारत अगर पाकिस्तान के लोगों को सोने की थाली में भोजन खिलाए, तो भी वे भारत का विरोध करना बंद नहीं करेंगे। यही अब लंदन के एक ट्यूब रेल में साबित हुआ है। एक्स पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लंदन की ट्यूब रेल पर सवार एक पाकिस्तानी भारत के लोगों को दुश्मन बताता हुआ दिखा।
एक्स पर @HoodedClaw1974 हैंडल में ये वीडियो आया है। वीडियो में दिखता है कि सफेद शर्ट पहने शख्स से भारतीय पूछता है कि क्या वो पाकिस्तानी है? इस पर वो खुद को पाकिस्तान का बताता है। फिर भारतीय कहता है कि वो भारत से है और उसके पाकिस्तानी होने से उसे कोई दिक्कत नहीं है। इसके बाद भारतीय जब ये पूछता है कि क्या ये आपके लिए दिक्कत है, तो पाकिस्तानी हां में जवाब देकर भारतीयों को दुश्मन बताता है। इस पर भारतीय हैरत में पूछता है कि क्या हम दुश्मन हैं? इस पर सिर हिलाकर पाकिस्तानी सहमति देता है। इस पर भारतीय कहता है कि मुझे तुमसे दिक्कत नहीं है, लेकिन तुम्हारी बात वायरल होने वाली है। इस पर पाकिस्तान का शख्स कहता है कि ठीक है, इसे तुम वायरल कर दो।
Pakistani on train tells man that being Indian is a problem because we are enemies. How diverse. 🙄 pic.twitter.com/4ew2WMa6cY
— Patriotic 🇬🇧 Nation 🟣 (@HoodedClaw1974) August 26, 2025
पाकिस्तान के लोग किस तरह भारतीयों और हिंदुओं से घृणा करते हैं, इसका पता इसी से चलता है कि पाकिस्तान में हिंदू करीब-करीब खत्म हो चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान सेना के प्रमुख आसिम मुनीर ने भी 15 अप्रैल 2025 को भारत और हिंदुओं के खिलाफ एक कार्यक्रम में जहर उगला था। आसिम मुनीर के इस बयान के बाद ही 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 हिंदू पर्यटकों की धर्म के आधार पर पहचान कर सामूहिक हत्या की थी। जिसके बाद भारत ने बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के साथ ही वहां की सेना को भी भारत ने बड़ा सबक सिखाया। अब वीडियो ने साबित कर दिया है कि किस तरह पाकिस्तानियों के दिल में भारत और भारतीयों के लिए जहर भरा हुआ है।
The post Pakistani Man Says Indians Are Enemy: लंदन की ट्यूब रेल में जहर उगलकर पाकिस्तानी शख्स ने भारतीयों को बताया दुश्मन!, Video वायरल appeared first on News Room Post.
You may also like
कॉमनवेल्थ गेम्स की दावेदारी को कैबिनेट की मंजूरी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया पीएम मोदी का आभार
'भारत की विचारधारा को दर्शाते हैं मोहन भागवत के विचार', संघ प्रमुख के बयान पर बोले भाजपा नेता
'वोटर अधिकार यात्रा' का परिणाम 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसा होगा : प्रमोद कृष्णम
Bihar Chunav 2025: JDU ने पूछा- तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर रही कांग्रेस?
प्रधानमंत्री ने संवत्सरी पर शुभकामनाएं देते हुए क्षमा, करुणा और विनम्रता का आह्वान किया