वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच आज व्यापार समझौता होने की उम्मीद है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इसके संकेत दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा कि कल सुबह 10 बजे बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने आगे लिखा- ये प्रेस कॉन्फ्रेंस एक बड़े और सम्मानित देश के साथ अहम व्यापार समझौते के संबंध में होगी। उन्होंने इसे तमाम देशों में सबसे पहले बताया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले बयान दिया था कि भारत ने अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ खत्म करने का फैसला किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले 2 अप्रैल को भारत के उत्पादों पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था। ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ का एलान किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप लगातार ये कहते रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। मोदी की वॉशिंगटन यात्रा के बाद ट्रंप कई बार भारत की ओर से अमेरिका के उत्पादों पर भारत के टैरिफ लगाने का मसला उठा चुके हैं। ट्रंप का कहना है कि अब तक सभी देश टैरिफ लगाकर अमेरिका को लूटते रहे हैं। उनका कहना है कि इसे हर हाल में बंद कर अमेरिका को फायदा दिलाना मकसद है।
बता दें कि अमेरिका के उत्पादों पर भारत अलग-अलग टैरिफ लगाता है। अमेरिका के उत्पादों पर भारत औसतन 54 फीसदी टैरिफ लेता है। बीते दिनों ही भारत ने अमेरिकी बोरबॉन व्हिस्की पर टैरिफ को घटाकर 50 फीसदी किया था। भारत और अमेरिका ने टैरिफ का मुद्दा सुलझाने और व्यापार समझौता करने के लिए अपने-अपने प्रतिनिधि भी नियुक्त किए थे। जब ट्रंप ने मार्च में एलान किया था कि वो 2 अप्रैल से सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे, तो पीएम मोदी ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को इस मसले पर बातचीत के लिए अमेरिका भी भेजा था। खास बात ये भी है कि मंगलवार को ही भारत ने ब्रिटेन से मुक्त व्यापार समझौता किया है। जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों पर टैरिफ को अगले 10 साल में खत्म करने पर राजी हुए हैं।
The post appeared first on .
You may also like
दारा इंडस्ट्री फर्म के स्वामिनी की हत्या, खाना बनाने वाला नौकर फरार
आईआईटी कानपुर में खुला आधुनिक तकनीकों से लैस डायग्नोस्टिक सेंटर
गायब छात्राओं को पुलिस ने बिहार के बेतिया से किया सकुशल बरामद,एक गिरफ्तार
इजरायल के 'आयरन डोम' और अमेरिका के 'थाड' के बराबर है भारत का 'एस-400' : रिटायर्ड कर्नल अभय पटवर्धन
आंतरिक और बाहरी चुनौतियों के तहत चीन के उपभोग कैसे बढ़े